राजनीति और हमारा समाज

आज इस आधुनिक युग ने हमारे सभ्य समाज को किस स्थिति में लाकर छोड दिया है जिसको आजका शिक्षित समाज खुद जानता भी हैं लेकिन इसमें सबसे खास बात है कि राजनीति के कारण जो हमारा सुखी और सम्प्नन समाज था उसको कुछ स्वार्थी लोगों ने वोटों की राजनीति के लिए तोडकर रख दिया।जिसके कारण आज आपस में लडाई झगड़ों तथा भाईचारे मैं खतरा उत्पन्न हो गया है लेकिन इन सबका समाधान वर्तमान समय में हरियाणा की धरती पर स्वयं पूर्ण परमेश्वर के रूप में आए संत रामपाल जी महाराज के द्वारा एक स्वच्छ समाज को तैयार किया जा रहा है उनका एक ही नारा हैं 
जीव हमारी जाति मानव धर्म हमारा
हिन्दू मुस्लिम सुख ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा
इस सिद्धांत से अब पुरा विश्व एक होगा अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप भी अवश्य देखिए साधना चैनल पर सत्सग शाम 7:30 से 8:30 तक।।


प्राचीन समय में राजनीति का तात्पर्य होता था। राज्य की नीति ,मतलब राज्य में रहने वाले सभी जनता के लिए आर्थिक हो या सामाजिक सभी तरह से अच्छी सुरक्षा हो सके
इसके लिए राज्य मैं जनता की सुरक्षा के कुछ नीति (कानून) बनाकर व्यवस्थित ढंग से कार्य चलया जाता था ।। जबकि वर्तमान समय में सब कुछ उल्टा ही हो रहा है राजनीति इतनी गिर चुकी हैं कि राजनीति के कारण एक महान समाज सुधार का कार्य करने वाले संत जी से भी नहीं चुके । संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में आज लाखों बेटियों का दहेज मुक्त शादिया हो रही हैं जिससे किसी आप के लिए बेटी बोझ नहीं समझी जाएगी क्योंकि न दहेज लेना ना ही देना केवल 17 मिनट में शादी इतना ही नहीं नशा मुक्त समाज, संत जी का कोई अनुयायी नशा करना तो दूर कि बात है नशीले पदार्थ को छूता तक नहीं। तो आप भी अन्दजा लगा सकते हैं जिस घर में पहले तो दहेज रूपी बोझ बिल्कुल समाप्त हो जाता हो तथा इसके बाद जिसके घर में हर रोज शाराब पीकर आने से घर में लडाई झगड़े होते थे वह समाप्त होगे साथ ही साथ आर्थिक रूप से बचत भी होनी शुरू हो गई । फिर भी राजनीतिके कारण ऐसे महान् समाज सुधारक के साथ हरियाणा सरकार ने इतना अत्याचारा किया आप खुद देख सकते हैं


ऐसे महान संत जी जो पुरे विश्व का कल्याण करने के लिए आए हुए हैं जिन्होंने दहेज प्रथा ,नशा मुक्त, भष्टाचार मुक्त, चोरी मुक्त समाज तैयार करने की नींव रखी हो ऐसे महान् संत जी का सरकार को सहयोग प्रदान करना चाहिए। उल्टा अत्याचारा करके जेल में डाल रखा है यह इस देश ही नहीं पुरे विश्व के लिए शर्म की बात है अभी भी वक्त हैं समय रहते उनको पहचान लेना चाहिए। वह एक महान संत ही नहीं हमारे शास्त्र, बड़े बड़े भविष्यवक्तोओ भी गवाह दे रहे हैं स्वयं पूर्ण परमेश्वर रुप में धरती पर आए हुए हैं समय बीत जाने के पश्चायताप केवल पश्चायता ही बचेगा ।।आइए जानते हैं वह पूर्ण संत कौन है साधना पर सत्सग डेली शाम 7:30 से 8:30 तक।।

Comments

Popular posts from this blog

मांस खाना महापाप है

कबीर परमेश्वर जी की परीक्षा

कोराना का रोकथाम