बॉलीवुड कितना ठीक है

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं बॉलीवुड यह पश्चिमी सभ्यता की देन है हमारी भारतीय संस्कृति में कभी भी बॉलीवुड का कोई भी रोल नहीं रहा है वर्तमान समय में बॉलीवुड हमारी भारतीय संस्कृति पर इतनी हावी हो चुकी है कि भारतीय संस्कृति की जड़ को भी समाप्त कर दिया है बॉलीवुड में केवल चंद लोग अपना धन अर्जित करने के लिए आज पूरी भारतीय संस्कृति को नहीं पुरे विश्व को विनाश के कगार पर लाकर छोड़ दिया है आज हर समाज का युवा फिजूलखर्ची करता है नशा करता है यह सब बॉलीवुड की देन है जैसा कि आप जानते हैं भारतीय संस्कृति के लोग पहले संयुक्त परिवार में रहते थे आपसी भाईचारा था सभी वेशभूषा सभ्य खानपान यह सभी भारतीय संस्कृति का मूल आधार था जबकि पश्चिमी सभ्यता के कारण जिसमें बॉलीवुड का विशेष भुमिका रही है जिसके कारण से हमारे को सबसे बड़ी हानि हुई संस्कृति का विनाश कर दिया है आज आप देख सकते हैं वेशभूषा जो भारतीय संस्कृति की एक अलग से पहचान थी वह आज नाम निशान की र...