Posts

Showing posts from August, 2020

दीपावली मनाना कितना सही है

Image
दीपावली क्यों मनाई जाती है :-                    जैसा कि पौराणिक कथाओं के अनुसार दीपावली मनाई जाती हैं इसमें दीपावली मनाने के लिए हमारे शास्त्र में कोई प्रमाण नहीं है लेकिन जैसा की पौराणिक कथा के आधार पर आम व्यक्ति दीपावली मनाता है विशेषकर हिंदू समाज के लोग इसमें उनका मानना है कि जब भगवान श्री राम को उनकी माता कैकई ने दशरथ जी से कहलवा कर 14 वर्ष का वनवास करवाया, जब वनवास पूर्ण करके साथ ही तीन लोक की देवी माता सीता जी को रावण की कैद से छूडाकर जब भगवान श्री राम जी अयोध्या नगरी वापस आए तो उस दिन घी   के दीपक लगाकर खुशी के रूप में मनाया जो आगे चलकर एक परम्पर चल गई,और उसी दिन के बाद हर बर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा को दिवाली के रूप में मनाना शुरू किया गया      लेकिन विचार करने की बात है जब भगवान श्री राम ने माता सीता को अग्नि परीक्षा लेकर घर लेकर आए, लेकिन फिर भी एक धौबी के कहने मात्र से माता सीता को वन को छोड़ आए, तो फिर यह खुशी कैसी हुई क्यो जिसकी पत्नी,और बच्चे अलग रहते हो उसको स्वन में भी खुशी नहीं हो सकती, इसलिए य...