कबीर परमेश्वर की महिमा
#Miracles_Of_GodKabir
जैसा कि वेदों में प्रमाण है कि #परमात्मा जब #धरती पर आता है तब शिशु रूप में #कुंवारी गायों का #दूध पीता है वह कबीर परमेश्वर ही है जो आज से 600 साल पहले भारत की धरती पर काशी शहर में एक साधारण #जुलावे की भूमिका निभाकर #सशरीर_सतलोक चले गए थे ।।
"#शिशु_कबीर_देव_द्वारा_कुँवारी_गाय_का_दूध_पीना"
जब बालक कबीर को दूध पिलाने की कोशिश में #नीरू_नीमा असफल रहे। तब #कबीर_साहेब ने कहा #कुँवारी_गाय ले आओ मैं उसका #दूध_पीऊँगा। ऐसा ही हुआ।
जिसका प्रमाण #ऋग्वेद मण्डल 9 सूक्त 1 मंत्र 9 में प्रमाण है कि #पूर्ण_परमात्मा अमर पुरुष जब लीला करता हुआ बालक रूप धारण करके स्वयं प्रकट होता है तब कुँवारी गाय अपने आप दूध देती है जिससे उस पूर्ण प्रभु की परवरिश होती है।
"#शिशु_कबीर_परमेश्वर_का_नामांकन"
जब कबीर साहेब का नाम रखने के लिए #कुरान_शरीफ पुस्तक को #काज़ी ने खोला। प्रथम नाम ‘‘#कबीरन्’’ लिखा था। काजियों ने सोचा इस छोटे जाति वाले का #कबीर नाम रखना शोभा नहीं देगा। पुनः कुरान शरीफ खोली तो उसमें सर्व अक्षर #कबीर_कबीर_कबीर_कबीर हो गए। कबीर परमेश्वर शिशु रूप में बोले मैं #कबीर_अल्लाह अर्थात् #अल्लाहु_अकबर, हूँ। मेरा नाम ‘‘#कबीर’’ ही रखो।
सकल कुरान कबीर है, हरफ लिखे जो लेख।
काशी के काजी कहै, गई दीन की टेक।।
#4DaysLeft_KabirPrakatDiwas
"#काशी_का_अद्भुत_भंडारा"
#शेखतकी मुस्लिम पीर ने #कबीर_साहेब को नीचा दिखाने के लिए 3 दिन के #भंडारे की कबीर साहेब के नाम से सभी जगह झूठी चिठ्ठी डलवाई थी कि कबीर जी तीन दिन का भंडारा करेंगे, सभी आना। भोजन के बाद एक #मोहर, एक #दोहर भी देंगे। कबीर साहेब ने तीन दिन का मोहन भंडारा कराया और लाखों की संख्या में उनके अनुयायी हुए। कबीर परमेश्वर जी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अवश्य देखिए साधना टीवी पर सत्संग शाम 7:30 से 8:30 तक।।
Comments
Post a Comment
और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हम से जुडिए रहिएगा।।