#BodhDiwas_Of_SaintRampalJi
#BodhDiwas_Of_SaintRampalJi
संत रामपाल जी महाराज का आज 17 फरवरी को बोध दिवस है जिनके बारे में #नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि कई सदियों से ना देखा ऐसा हिन्दुओं का सुख साम्राज्य दृष्टिगोचर होगा। #हिंदुस्तान में पैदा हुआ धार्मिक संत ही तत्वदृष्टा तथा जग का #तारणहार होगा।
परमेश्वर कबीर जी ने कहा था कि ‘‘पृथ्वी और आकाश टल सकते हैं, सूर्य का अटल सिद्धांत है उदय-अस्त, वो भी निरस्त हो सकता है, लेकिन मेरी बातें कभी झूठी नहीं हो सकती। जब #कलयुग 5500 वर्ष बीत जाएगा तब एक महापुरूष जगत का उद्धार करने के लिए आएगा। वह #महापुरुष संत रामपाल जी महाराज जी हैं जिनका आज 17 फरवरी को बोध दिवस है।
#सद्गुरुजी_का_बोधदिवस
Comments
Post a Comment
और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हम से जुडिए रहिएगा।।